प्रधनमंत्र आवस यजन स्टेटस

रद्द हुए राज्‍यसभा चुनाव में जहां कांग्रेस, जेवीएम और जेएमएम ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, वहीं दो निर्दलीय आर.के. अग्रवाल और कोलकाता के रियल एस्टेट डेवलपर पवन कुमार धूत भी ताल ठोंक रहे थे. इसमें खास पेच यह है कि धनी लोगों को सत्ता का आकर्षण और बेशुमार दौलत इस छोटे से राज्‍य तक खींच ले आती है, जहां अंतरात्मा की आवाज नहीं सुनने वाले विधायक उनकी विजय सुनिश्चित कर देते हैं.