post office dehradun recruitment 2018
गोंडा: सुबह के 10.32 बज रहे हैं। नगर कोतवाल अशोक कुमार ¨सह के सामने बैठे फरियादी एक मामले में मुकदमा दर्ज कराने की बात कर रहे थे। प्रकरण महिला से जुड़ा होने के कारण कोतवाल ने विपक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इमिलिया गुरुदयाल निवासी सुनील कुमार व जो¨गदर ¨सह के बीच किरायेदारी को लेकर मारपीट हो गई थी। दोनों के बीच सुलह समझौता की बात चल रही थी। जमीन विवाद के मामले धर्मेई गांव से मोइद्दीन के मामले में जांच के लिए एक उपनिरीक्षक को मौके पर जाकर छानबीन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई अन्य फरियादी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। करीब 10.54 बज रहे हैं। देहात कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन ¨सह खरगूचांदपुर गांव से आए गयाप्रसाद से उनकी समस्या जान रहे थे। वहीं, कुछ लोग अपने अन्य साथियों के आने का इंतजार कर रहे थे।