पैरमेडकल कलेज
सुसाइड नोट में लिखा है कि साढ़ू व उसके बेटे ने परेशान कर दिया है। उसका व उसके परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। सबकुछ छीनने के बाद अब पुलिस और गुंडों से परेशान करा रहा है। फर्जी केस लगवाकर उसे जेल भी भिजवा दिया। वह लोग उस पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस कोई बात सुन नहीं रही है। इसलिये परेशान होकर जान दे रहे हैं। मौत के जिम्मेदार साढ़ू व उसका बेटा होगा।