मुंबई वर्सेस बेंगलुरु लइव
बारिश होने के बाद सेक्टर-14 की मार्केट में अभी तक पानी भरा हुआ है। इससे दुकानदारों और सेक्टरवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें मार्केट में आने तक गाड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है। मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मदान ने बताया कि उन्होंने पानी निकासी को लेकर निगम को पत्र भी लिखा है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। हर बारिश में यहां जलभराव होता है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। अधिकारियों को इसका संज्ञान लेकर समाधान करना चाहिए। शहर की कई कॉलोनियों में सीवर जाम और पानी निकासी की शिकायतें मिली हैं। एक-एक करके कॉलोनियों में सीवरों की सफाई कराई जा रही है। अन्य कॉलोनियों में भी जल्द इसका समाधान किया जाएगा।