मटक गणत ट्रक

साइको थैरिपिस्ट डॉ. नीता ने बताया कि मानसिक रोग कई प्रकार के होते हैं। अवसाद के मामले कुछ समय से ज्यादा तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने शरीर का वजन घटना, अकेलापन, लोगों से मिलना-जुलना कम, भूख न लगना, अपने आप में रहना, नींद न आना, काम में रुचि कम होना अवसाद के कारण होते है। मिर्गी का दौरा भी मानसिक रोग है। इस मौके पर मौदहा सीएचसी के अधीक्षक डा.एके सचान, एनएचएम के डीपीएम सुरेंद्र साहू, आशा बहू, एएनएम मौजूद रहे।