मरठ सेक्स वडय दे
जानकारी के अनुसार जैन नगर की गली नंबर तीन में करीब 50 गज के प्लाट पर बनी चार मंजिला इमारत करीब 15 साल पुरानी थी। यह जर्जर हालत में थी। ऐसे में काफी समय से उसमें कोई नहीं रह रह था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के कारण महीनों से कालोनी में जलभराव की समस्या है। कालोनी में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में गली नंबर तीन में 50 गज के प्लाट पर बनी इमारत के अासपास भी पानी भरने यह एक तरफ झुककर एक पोल के सहारे टिक गई थी। लोगों ने बताया कि बारिश का सारा पानी इमारत की नींव में चला गया और नीचे की तरफ धंसने लगी थी। हादसे की आशंका को देखते हुए आसपास के लोगों ने नगर निगम से लेकर पुलिस से भी शिकायतें की थी।