मप कसन एप्प
जहां सुबह बस से उतरने के बाद इमरान का एक दोस्त उन लोगों को लेने आया और सूनसान जगह ले गया। जहां उसने तमंचे से उसे गोली मार दी, जिसके छर्रे उसके सिर में लगे हैं। पुलिस ने युवती से जानकारी कर सूचना उसके स्वजन को दे दी है। वह बदायूं के लिए निकल आए हैं। एसपी देहात सिदार्थ वर्मा ने बताया पुलिस जांच कर रही है। आरोपितों के बारे में जानकारी कर उनकी तलाश की जा रही है।