मेव के लड्डू बनने क वध
संवाद सूत्र, फरीदकोट : श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि महाराज की अध्यक्षता में पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी श्रद्धालु वृंदावन पहुंच गए हैं। जहां परिक्रमा मार्ग स्थित हरभगवान गार्डन में श्रद्धालु श्री मद्भागवत श्रवण कर पुण्य-लाभ कमा रहे हैं। कथा के दौरान स्वामी जी ने कहा कि श्री मद्भागवत कथा पापों का नाश करती है, जो भक्त सच्चे मन से श्रीमद्भागवत कथा सुनता है उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इस दौरान जहां स्वामी जी श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनाकर भक्तों को प्रभु चरणों से जोड़ा। श्रीराम मुदगल शास्त्री श्रीमद्भागवत कथा रसपान करा रहे हैं। स्वामी कमलानंद ने प्रेम की परिभाषा देते हुए कहा कि सभी को प्रेम से मिल-जुलकर रहना चाहिए। जरा-जरा सी बात पर किसी से रूठना नहीं चाहिए, क्योंकि वही पत्ते सुंदर नजर आते हैं जो शाखा से टूटते नहीं हैं। प्रेम व खुशी एक ऐसा अहसास है, जिसकी हर किसी को तलाश होती है, इसलिए यह अहसास सभी को कराओ। इस मौके पर शिव-पार्वती व नंदी की झांकी भी निकाली गई, जिसने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान क्यों खड़ी-खड़ी हाले गोरा., बुलाओ वृंदावन में बिहारी, तेरी मुरली की मीठी-मीठी तान.. व आनंद बरस रहो है मोहन तेरी गली में.. आदि भजनों पर श्रद्दालु झूम उठे।