lic assistant recruitment online application
जागरण संवाददाता, गोपालगंज : वाल्मिकी नगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में तबाही गुरुवार को भी जारी रही। इस बीच गंडक नदी का जलस्तर लगातार चौथे दिन खतरे के निशान के ऊपर बना रहा। तटबंध में कई स्थानों पर नदी के बढ़ते दबाव के बीच अधिकारी से लेकर अभियंता तक सतर्क दिखे। ऐसे में दियारा इलाके के लोगों की चिता बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से जिले के सभी तटबंधों के सुरक्षित होने का दावा किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर नदी के पानी से घिरे गांवों के लोगों के लिए नाव उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों को पका भोजन उपलब्ध कराने के लिए नौ स्थानों पर कम्यूनिटी किचन प्रारंभ किया गया है। एनडीआरएफ की टीम नदी के पानी में फंसे निचले इलाके के लोगों को गांव से बाहर निकालने के कार्य में लगी हुई है।