करन कपूर क एक्स

पूर्वांचल के जिला सिद्धार्थनगर के दो गांव खासे मशहूर हैं। अल्लाहपुर और भगवानपुर। दोनों की ज़िले से बाहर शोहरत इसलिए है कि अल्लापुर में हिंदू आबादी रहती है और भगवानपुर में मुस्लिम। दोनों गांव आमने-सामने हैं। यहां मजहबी समीकरण विपरीत होने के बावजूद कभी नफरत के बीज नहीं फूट सके।इस चुनाव के बाद यहां एक बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। अल्लाहपुर गांव का नाम बदलकर महेश योगी गांव रखा जा रहा है।