kpsc new recruitment 2020
उन्होंने कहा कि कई बार लोग एक बार की गलती की वजह जेल में आ जाते हैं। उनको मुख्य धारा में लाने सामाजिक और आर्थिक विकास में भागीदार बनाने के मकसद के साथ रेडियो सर्विस शुरू की गई है। रेडियो सेवा इंडिया विजन फाउंडेशन और एच आर टूल्स की सहायता के साथ शुरू की गई है। जेल के सभी वार्डों और बैरकों को रेडियो के साथ जोड़ने के लिए स्पीकर लगाए गए हैं। सिन्हा ने कहा कि कैदियों की तरफ से पेश किए प्रोग्राम की रिकार्डिंग उनके परिवारों को भेजने संबंधी भी व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को कपूरथला जेल में रेडियो उजाला की शुरुआत के दौरान पहला प्रोग्राम रेडियो जाकी मेघना और लखविंदर सिंह ने पेश किया। इसके अलावा कैदियों की तरफ से सांस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किया गया।