कनपुर ट्रेन हदस 2020
लखनऊ, 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर नगर सीट से अब तक की मतगणना में काफी मजबूत बढ़त बना चुके हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक योगी अब तक 55586 मत हासिल कर चुके हैं जबकि दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की सुभावती शुक्ला को 18464 वोट मिले हैं। इस प्रकार योगी को 37000 से ज्यादा मतों से बढ़त मिल चुकी है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के ख्वाजा शमसुद्दीन को 3467 और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर को 2948 वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चेतना पांडे को मात्र 870 वोट हासिल हुए हैं। पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे योगी लखनऊ में अपने सरकारी आवास से चुनाव नतीजों पर टेलीविजन के जरिए नजर रख रहे हैं। वहीं, गोरखपुर में गोरक्षनाथ पीठ के साथ-साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय पर जीत का जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता गोरखपुर के बेनीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में इकट्ठा हो गए हैं और ‘जय श्री राम’ तथा ‘मोदी योगी जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवा आश्रम में भी एकत्र हुए हैं, जहां वे बड़े स्क्रीन पर चुनाव के नतीजे देख रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर कोई खास हलचल नहीं दिखाई दे रही है।