कल बनने क मशन क कमत
कोरोना की दवा जल्द आने की संभावना के चलते लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है। इसका असर यह है कि सोमवार को 13 नए संक्रमित मिले हैं। जनवरी माह के पहले चार दिनों में 31 रोगी मिल चुके हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4331 हो गई है। सोमवार को चार रोगी स्वस्थ होकर लौटे हैं। जनवरी के पहले चार दिनों में 20 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4145 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 65 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 121 हो गई है। जिले में अब तक कुल 277727 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हैं। सीएमओ कार्यालय को 276563 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार 272261 लोग निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 1164 लोगों को ही अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है।