कैलेंडर हल
दिल्ली में 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था, जबकि बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था. 14 फरवरी 2015 को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी महीने में खत्म हो रहा है. इसी वजह से चुनाव की कोशिश यही है की फरवरी के दूसरे हफ्ते तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.