जल पंचयत अध्यक्ष क चुनव

अलीगढ़, जेएनएन । मानसून में बारिश की बूंदें सहेेजने को तालाब तैयार हो रहे हैं। शासन से लक्ष्य तय होते ही भूमि संरक्षण विभाग ने तालाबों की खोदाई शुरू करा दी है। किसान भी इस मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। खेतों में तालाब के लिए जमीन भी उपलब्ध कराई जा रही है। जनपद में ऐसे 16 तालाब खोदे जाएंगे। इस बार बारिश भी झमाझम होने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसा हुआ तो दो-तीन दिन बारिश में तालाब पानी से लबालब हो जाएंगे। पिछले साल 17 तालाब तैयार कराए गए थे, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचय का मुख्य स्रोत बने हुए हैं। ये तालाब किसानों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अपने खेतों में खोदवाए थे। इसी योजना तहत इस बार भी पंजीकृत किसानों को तालाब बनवाने के लिए सरकार 50 प्रतिशत अनुदान दे रही है।