jammu & kashmir bank po recruitment
सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक 7180 रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। जिनमें से 328 लोग कोरना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि शहरी सीमाओं पड़ते सभी गांवों को कवर किया जा रहा है। सेहत विभाग के हर कर्मचारी और गांवों की पंचायतों, पंचों, सरपंचों के सहयोग से यह अभियान सफल रहा है। गांवों को कोरोना मुक्त बनाना जल्दी फायदेमंद साबित होगा।