इनक चपड़ सेक्स फल्म
जागरण संवाददाता, फरीदकोट : थाना सदर में तैनात एएसआइ ने एसएचओ के खिलाफ झूठा केस दर्ज करने की धमकी देकर 48 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। पंजाब पुलिस की हेल्पलाइन 181 पर एएसआइ ने शिकायत दर्ज करवाई है। एसएसपी फरीदकोट डॉ. नानक ¨सह ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच का जिम्मा एसपी (एच) बहादुर ¨सह को सौंपा गया है।