इंग्लश फल्म ब्लू पक्चर

कुशीनगर, जेएनएन। कुशीनगर में काेरोना संंक्रमण से मौतों का ग्राफ बढ़ने लगा है। शनिवार को 1767 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, इसमें 1720 निगेटिव व 47 नए पाॅजिटिव हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई। अब तक 4232 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। रिकवरी दर 90.71 और मृत्यु दर 0.878 फीसद है। संक्रमितों में पडरौना, कुबेरस्थान व सुकरौली के एक-एक, तमकुही ,सेवरही रामकोला के दो-दो, कप्तानगंज के तीन, खड्डा के चार, फाजिलनगर और मोतीचक में पांच-पांच, हाटा और नेबुआ नौरंगिया के छह, कसया में आठ व अन्य क्षेत्र से एक है।