गेहूं क समर्थन मूल्य 2019
उन्होंने ने कहा कि ये टीमें रोजाना नाके लगा कर विशेष चेकिग कर रही हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत पांच प्यारा पार्क के नजदीक टीम द्वारा विशेष नाका लगा कर हरेक वाहन की चेकिग की जा रही है। इस नाके पर केशव गोयल एसडीएम -कम -रिटर्निंग अफसर आनंदपुर साहिब और गुरप्रीत सिंह, थाना प्रमुख आनंदपुर साहिब मौके पर पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनाव के लिए माडल कोड की पालना के लिए विशेष टीमें 24 घंटे निगरानी रख रही हैं। इस मौके पर राजनीतिक पार्टियों को भी अपील की कि वह कोड आफ कंडक्ट की पूरी तरह पालना करें। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि इस बार की विधान सभा चुनाव में वह बढ़ -चढ़ कर अपने वोट के हक का इस्तेमाल करें और अपनी पसंद की सरकार का चुनाव करें।