ericsson recruitment 2020
सोमवार को बीते पांच दिन बाद फिर से कोरोना के दैनिक मरीजों का आंकड़ा 100 के पार रहा। 24 घंटे में 26 बच्चों समेत कोरोना के 120 नए मरीज मिले हैं। 85 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 656 हो गए हैं। जिले में 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कोरोना संक्रमित 1054 नए मरीज मिले है। इनमें 300 बच्चे भी शामिल है। इस दौरान 403 मरीज स्वस्थ भी हुए। राहत यह है कि ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं और कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है। गौतमबुद्ध जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा. मनोज कुशवाहा का कहना है कि सक्रिय मरीजों में आठ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। यह मरीज नोएडा कोविड अस्पताल, जेपी, यथार्थ, कैलाश अस्पताल में भर्ती है। 648 का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।