एक्स एक्स एक्स सेक्स वडय लड़क लड़क
जिला क्राइसिस कमेटी के सदस्य डॉ. निशांत खरे का कहना है अभी राज्य शासन की गाइड लाइन को फॉलो कर रहे हैं। अभी डेल्टा व ओमिक्रॉन दोनों प्रकार के मरीज मिल रहे हैं। ओमिक्रॉन की संख्या बढ़ रही है। करीब 60% मरीज ओमिक्रॉन के हैं। ऐसा अंदाज है कि दो हफ्ते में ओमिक्रॉन अब डेल्टा को पूरा रिप्लेस कर देगा। जो सीवियरिटी के केस हैं उनमें 99 फीसदी डेल्टा के हैं। प्रतिबंध के लिए बेसिक पैरामीटर यह होता है कि क्या आपका हेल्थ सिस्टम मरीजों की संख्या संभाल सकता है या नहीं? वर्तमान में समुचित व्यवस्था है इसलिए कोशिश यही होनी चाहिए कि हम बड़े इवेंट में न जाएं। प्रशासन की भी कोशिश है कि मास्क को अनिवार्य कराएं। फाइन की भी चर्चा हो रही है। बड़े आयोजन पर विचार चल रहा है कि होने चाहिए या नहीं। अंतत: राज्य सरकार की गाइड लाइन का ही पालन करना पड़ता है।