एचड सेक्स वडय प्ले

यूपी के रण में सबसे हॉल सीट मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की गोरखपुर सदर सीट है. 3 मार्च को यानी कि कल गुरुवार को छठवें चरण में इस सीट पर मतदान होगा. छठे चरण में गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी है. सीएम योगी अब तक गोरखपुर से सांसद रहे हैं. गोरखपुर योगी की कर्मभूमि, राजनीतिक भूमि रही है. साल 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार में सीएम बनने के बाद पहली बार योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अबतक योगी गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़े और जीते.सीएम योगी को उनके गढ़ में समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला चुनौती दे रही हैं. कांग्रेस से चेतना पांडे और बीएसपी से ख्वाजा शमसुद्दीन चुनाव मैदान में हैं.