deutsche bank recruitment bangalore

संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र बताते हैं कि हनुमानलला के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले इस वार्षिक आयोजन का यह 99वां वर्ष है। यहां कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करने नहीं, अनन्य रामभक्त श्रीहनुमान जी को अपना संगीत सुनाने और उनको रिझाने आते हैं। इस दरबार में सजने वाले मंच पर विश्व भर में विख्यात कलाकार प्रस्तुति देते आए हैं। पं. रविशंकर, पं. हरिप्रसाद चौरसिया, गुलाम अली, उस्ताद अमजद अली खां, उस्ताद निशात खां, पं. शिवकुमार शर्मा, पं. सुब्बुलक्ष्मी, पं. जयकिशन, पं. राजन-साजन मिश्र समेत कई महारथियों ने यहां हर साल हाजिरी लगाई है। पिछले दो वर्षों में कोविड संक्रमण के कारण यह समारोह आनलाइन आयोजित किया गया।