डउनलड सेक्स वडय एचड
सीनियर नर्सिंग अधिकारी अनीता ने कहा कि नर्स अस्पताल की रीढ़ होती हैं। वह अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का उपचार और देखभाल करती हैं। तमाम नर्स ऐसी हैं जो मरीजों की देखभाल करते करते खुद भी कोरोना संक्रमित हो गयी हैं। कई नर्स अपनी जान भी गवां चुकी हैं। इसके बाद भी सभी नर्सों को डटकर इस महामारी का मुकाबला करना है मरीजों की अच्छी से अच्छी देखभाल करनी है ताकि वह ठीक होकर अपने घर जाएं। इस अवसर पर आशा शर्मा, अनीता, सारिका, मंजू, आशा, मोनिका रावत, रीता, सोफिया, कोशिका गुप्ता, रश्मि, गंगा, ममता, वर्षा, जोलोबिना, शालिनी, अनीता, कविता, शशि, सैनी, नसीमा, शिवानी, तपन शर्मा, संध्या, श्वेता, नीतू, पिंकी व सीमा मौजूद रही।