दैनक भस्कर टल फ्र नंबर jaipur
सामान्य तौर पर जल बोर्ड करीब 935 एमजीडी (मिलियन गैलन डेली) पानी आपूर्ति करता है। जबकि 1200 एमजीडी पानी की जरूरत होती है। लिहाजा, दिल्ली में 265 एमजीडी पानी की कमी है। वहीं, दूसरी तरफ सीवरेज शोधन से करीब 500 एमजीडी पानी उपलब्ध होता है। इसमें से 90 एमजीडी पानी का इस्तेमाल गैर घरेलू कार्यों में हो पाता। शेष पानी बहा दिया जाता है। इसके मद्देनजर जल बोर्ड ने उत्तर प्रदेश से पेयजल के लिए अतिरिक्त पानी देने और बदले में सिंचाई के लिए उपचारित पानी देने का प्रस्ताव दिया था।