द ए जल न meaning

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सोमवार को कोरोना के 52 मरीज सामने आए हैं। इनमें शहर के इएनटी चिकित्सक व जिला अस्पताल के मैनेजर शामिल हैं। इन 52 मरीजों में लक्षण वाले मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 7243 हो गई है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 105 पहुंच गया है। जिले में अब एक्टिव केस 1205 हो गए हैं। 7243 मरीजों में से अब तक 5933 मरीज स्वस्थ होकर अपनों के बीच पहुंच चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड अस्पताल में वह नियमित रूप से जा रहे हैं और व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। ----