cubical hr recruiter job delhi
एक दिन पूर्व रविवार को स्थानीय विधायक सरयू राय ने तालाब का निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि पहले तालाब से गंदे पानी की निकासी की जा रही है। फिर तालाब से करीब पांच-छह फीट मिट्टी की निकासी की जाएगी। तालाब को गहरा व स्वच्छ बनाने का काम होगा। संवेदक ने बताया कि तालाब के किनारे लोगों को बैठने, टहलने व बच्चों को खेलने की व्यवस्था रहेगी। गर्मी के दिनों में तालाब में पानी रहे इसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी। मूर्तियों के विसर्जन के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी ताकि पूरे तालाब का पानी गंदा नहीं हो सके। विधायक सरयू राय ने तालाब को बेहतर बनाने की बात कही। सलाह दिया कि यहां वोटिंग की व्यवस्था की जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को एक नया सौगात मिले।