चतुर्थ श्रेण कर्मचर वेतन रजस्थन
संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर): पंचायत चुनाव में नजारा रोचक होगा। मुखिया पद के कुछ प्रत्याशी जासूस करमचंद बनकर वोटरों को गाजर खिलाएंगे, तो कुछ मोतियों की माला पहनेंगे और कुछ ढोलक की थाप पर डांस करेंगे। दरअसल, चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है लेकिन तैयारी जोरों पर है। ग्राम पंचायत के अलग-अलग पदों के चुनाव चिह्न भी जारी कर दिए गए हैं।