chsl पर ण म 2018
शुक्रवार को रंगपंचमी सामाजिक समरसता, गुड फ्राइडे त्याग एवं बलिदान और जुमा दीन-इमान पर कायम रहने का संदेश एक ही दिन दस्तक दे रहे हैं। रंगपंचमी को लेकर आम नागरिकों एवं गेर के आयोजकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। परंपरागत रूप से 8 से 10 छोटी-बड़ी गेर निकलती रही हैं। इनका मिलन केंद्र राजबाड़ा रहता था। इस बार प्रतिबंध के चलते वैसा नजारा तो नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन गली, मोहल्ले व कॉलोनियाें के रहवासी जरूर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह भी बहुत सीमित ही है।