cbi advisor recruitment 2018
जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : स्थानीय ब्लाक में शाम करीब चार बजे चुनाव चिह्न लेने पहुंची शेखपुर गांव की महिला प्रधान प्रत्याशी इंद्रा देवी का पर्चा बगैर उनके जानकारी के वापस ले लिया गया। चुनाव चिह्न की जगह उन्हें पर्चा वापसी की रसीद दी गई तो उनके होश उड़ गए। जानकारी होने पर इंद्रा देवी ने बिलखते हुए एसडीएम विक्रम सिंह से शिकायत की। एसडीएम ने जांच कराई तो पर्चा वापसी फार्म पर महिला का हस्ताक्षर मिला। तब एसडीएम ने कहा कि अब मैं कुछ नहीं कर सकता।