भरत क संवधन अनुच्छेद

इस दौरान अधिकारियों ने बताया प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के नए प्रकरण 453 आए हैं और एक हजार 329 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय प्रकरण सात हजार 71 हो गए हैं। अब तीन हजार 135 मरीज अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। होम आइसोलेशन में तीन हजार 936 मरीज हैं। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।