bank of india lucknow zone recruitment
इज्जतनगर के कर्मचारी नगर निवासी ईशान उर्फ इशू भाजपा युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने एक प्रापर्टी डीलर से कुछ गज जमीन दुकान के लिए खरीदी थी। आरोप है कि अब प्रापर्टी डीलर रकम लेने और रजिस्ट्री करने के बाद प्रापर्टी खाली करने का दबाव बना रहा है। जब उन्होंने विराेध किया तो उसने इज्जतनगर पुलिस से मिलकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो अब वह अपने एक दर्जन गुर्गों के साथ उनका पीछा करता है। जिसके चलते उन्हें जान का खतरा बना है। आरोपित पहले भी उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे है। आरोप है कि दबंग भू माफिया है और उस पर कई मुकदमे भी चल रहे हैं। अभी पिछले दिनों भी प्रापर्टी पर कब्जा करने को लेकर भी विवाद हुआ था। मामला पुलिस में पहुंचा था ।