bank of america recruitment contact number
एम्स में 10 व निजी अस्पतालाें व क्लीनिक में 40 से ज्यादा केस आए हैं। भिलाई में दो केस मिले, दोनों स्वस्थ हैं। राहत की बात यह रही है कि अब तक एक भी बच्चे की मौत अब तक नहीं हुई है। पीडियाट्रिशियन का कहना है कि समय पर एमआईएस का इलाज समय पर शुरू होने पर बीमारी गंभीर होने का खतरा कम हो जाता है। दूसरी लहर में एमआईएस के केस ज्यादा अा रहे हैं। अचानक बढ़ रही इस बीमारी के बारे में शिशु रोग विशेषज्ञ बता रहे हैं कि वो सबकुछ जो एक पैरेंट्स के लिए जानना जरूरी है।