ayushman mitra bharti recruitment 2018
आपको हमने बताया है कि, एकता कपूर ने अब भी राज़ ही रखा है कि इस शो में खलनायिका का लोकप्रिय कोमोलिका वाला किरदार कौन सी अभिनेत्री करने जा रही हैं। खबरों की माने तो हिना खान या क्रिस्टिल डिसूजा में से कोई इस शो का हिस्सा बन सकता है। ऐसे में जब एकता कपूर से एक इवेंट के दौरान यह सवाल पूछा गया कि आखिर उन्होंने अबतक इस बात से पर्दा क्यों नहीं उठाया है कि वह अभिनेत्री कौन होंगी? इस पर एकता कपूर ने जवाब में कहा है कि मैं अभी बिल्कुल स्पष्ट तो नहीं करुँगी कि वह अभिनेत्री कौन हैं। हां, मगर मैं बस इतना क्लू जरूर दूंगी कि वह जो भी अभिनेत्री हैं, वह टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं और अभी तक उन्होंने टीवी शोज़ में केवल पॉजिटिव किरदार ही निभाए हैं। एकता ने इतनी ही हिंट दिया है और कहा है कि अब आप खुद अनुमान लगा लीजिये कि वह कौन हैं। अब ऐसे में मुमकिन है कि क्रिस्टल भी शो का हिस्सा बन सकती हैं। चूंकि वह भी ऐसे किरदार निभाती रही हैं। वहीं हिना ने भी अब तक पॉजिटिव ही किरदार निभाए हैं।