agriculture recruitment 2018 jammu

उद्योग विहार फेज एक स्थित एक गारमेंट कंपनी में काम करने वाले राजकुमार का कहना है कि वह मूल रूप से समस्तीपुर के रहने वाले हैं। उनकी फैक्टरी पिछले 20 दिन से खुली है मगर वह वहां तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। इनकी दिक्कत यह है कि फैक्टरी मालिक कहता है कि काम करोगे तो ही वेतन मिलेगा। वह काम तो करना चाहते हैं मगर प्रशासनिक सख्ती के कारण वह अपने कार्य स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। यही दिक्कत हजारों कर्मचारियों की है। उद्योग विहार स्थित हर फैक्टरी में कामगारों को लेकर भारी दिक्कत है। लगातार काम नहीं हो पा रहा है यही कारण है कि उद्यमी काफी निराश हैं। जिसके पास ऑर्डर है वह कामगारों के नहीं मिलने से काम नहीं करा पा रहा है। दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती का नतीजा उद्योग जगत पर बहुत भारी पड़ने वाला है।