आय ष म न भ रत य जन hospital list

प्रदेशभर में हर साल इन कॉलेजों में प्रथम वर्ष में 30 हजार से अधिक 12वीं में हिंदी मीडियम से पास छात्र प्रवेश लेते हैं। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। 12वीं तक हिंदी मीडियम से पढ़ने वाले छात्रों को भी BE में इंग्लिश में पेपर देना होता है। छात्रों की परेशानी को देखते हुए हिंदी में पाठ्यक्रम की किताबें प्रकाशित करवाई जाएंगी। यह ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के मॉडल केरिकुलम सिलेबस के तहत तैयार की जाएंगी। UG लेवल की किताब लिखने वाले विशेषज्ञ को दो लाख रुपए प्रति विषय की किताब के हिसाब से और डिप्लोमा-पॉलिटेक्निक के लेखन पर डेढ़ लाख का भुगतान किया जाएगा। इंदौर में SGSITS, IIT सहित 41 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। इन सभी में पढ़ने वालों को इसका फायदा मिलेगा।