आट चक्क क जनकर
करीब 280 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। कोरोना संक्रमित 89 वर्षीय अमिया देब की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसके अलावा शहर के अस्पतालों में ब्लैक फंगस के चार नए केस सामने आए हैं। इसमें दो पीलीभीत के और एक-एक मरीज शाहजहांपुर और बदायूं के हैं। सभी का इलाज चल रहा है। जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 31 मरीज मिल चुके हैं। इसमें जिले के 15 केस हैं।