आलय भट्ट आलय
शाहजहांपुर (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को किसान कल्याण रैली करने शाहजहांपुर आ रहे हैं। वह यहां किसानों से मन की बात करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी होंगे। आतंकी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैैं। प्रधानमंत्री रोजा मंडी समिति के सामने स्थित रेलवे मैदान पर दोपहर 12 बजे संबोधन शुरू करेंगे। रैली में भाजपा ने शाहजहांपुर समेत बरेली, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी के करीब सवा दो लाख किसानों की प्रतिभागिता का लक्ष्य रखा है। रैली के लिए जर्मन हैंगर तकनीक का पंडाल व चार हेलीपैड बनाए गए हैं। अगर मौसम खराब हुआ तो प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से भी आ सकते हैैं।