आज तक न य ज live news

रीना सुबह पांच बजे सोकर उठीं। दिनचर्या से निवृत्त होने के बाद वह स्नान-पूजा करती हैं। इसके बाद दाल-रोटी और सलाद लेती हैं। फिर कुछ देर अखबार के पन्ने पलट लेती हैं। यहां से चुनाव कार्यालय पहुंचती हैं। पति ओमप्रकाश बिंद से चर्चा करने के बाद दोपहर 12 बजे चंदनहा गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख वयोवृद्ध कांग्रेस नेता दीनानाथ पांडेय के आवास पर पहुंचती हैं। उनसे जीत का मंत्र लेने के बाद काफिला रवाना होता है।