www.dsssb.nursing officer recruitment
घोसी : शनिवार को तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़राव में 694 को जबकि घोसी में 976 को वैक्सीन लगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में 45 वर्ष से अधिक आयु के 726 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़राव में 438 को जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मादी सिपाह में 256 को वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। पुराघाट : कोपागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को कोविड का दूसरा टीका 45 वर्ष से ऊपर के 482 लोगों को लगा। जबकि सीएचसी अंतर्गत चारों पीएचसी एवं उपकेंद्रों पर टीकाकरण नहीं हुआ।