वटण पत्र नमुन pdf
अंबेडकरनगर : कोरोना महामारी का संक्रमण जनपद में जिस तेजी से फैल रहा है उससे सजग रहने की अधिक जरूरत है। रोजाना सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से लेकर जनता के संक्रमित होने की पुष्टि प्रयोगशाला जांच में होने से हड़कंप मचा है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 33 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पीड़ितों की संख्या बढ़कर 396 पहुंच गई है। इसमें जिला अस्पताल के सीएमएस समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 230 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। मौजूदा समय में 155 लोग और पीड़ित हैं जिनका उपचार एल-वन हॉस्पिटल में चल रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल समेत मोबाइल टीमों कुल 383 नमूना लिया। इसे प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। ट्रूनॉट मशीन से 18 व एंटीजेन से 1003 लोगों की जांच की गई। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया नए मिले संक्रमित लोगों में सीएचसी टांडा के तीन कर्मचारी, टांडा ब्लॉक क्षेत्र से आठ, जहांगीरगंज ब्लॉक क्षेत्र से 11, जलालपुर ब्लॉक क्षेत्र में छह, कटेहरी ब्लॉक क्षेत्र में चार व अन्य चार लोग इसमें शामिल हैं। बताया संबंधित इलाके को सील कराते हुए सैनिटाइजेशन और नमूना संकलित करने की कार्रवाई चल रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार नमूने संकलित कर जांच जारी है। शहर समेत गांवों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या बढ़ी है। इस महामारी से बचने से जागरूक रहने की जरूरत है। घर से बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकलें। इसमें भी बिना मास्क कतई न बाहर निकलें। प्रयास करें की साथ में सैनिटाइजर रखें जिससे समय-समय पर हाथों को सफाई कर सकें।