वैभव रश
जानकारी के अनुसार, डूंगरपुर जिले में पाए गए नए कोरोना संक्रमित रोगियों में पारड़ा सोलंकी आसपुर निवासी ग्यारह वर्षीय लड़का तथा सीमलवाड़ा निवासी एक युवक शामिल है। दोनों डूंगरपुर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे तथा उनकी जांच रिपोर्ट उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज की लैब भेजी गई। लड़़का उसी गांव का है, जहां से पहले से ही एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से रोगी पिता-पुत्र की हालत में लगातार सुधार आने के बाद उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।