telangana dccb bank recruitment 2018
वहीं, अब तक कोरोना जोन माने जा रहे भीलवाड़ा में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 26 है, यहां 83 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। प्रदेश में कुल 33 जिले हैं। इनमें से अब तक 11 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। सबसे ज्यादा केस जयपुर में 34 और फिर भीलवाड़ा में 26 मिले हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में आठ, जोधपुर में 26 (इसमें 18 ईरान से आए), प्रतापगढ़ में दो, डूंगरपुर में तीन, अजमेर में पांच, अलवर, पाली, सीकर और चूरू में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं, उपचार के बाद 14 लोगों को पॉजिटिव से निगेटिव किया गया, पांच लोगों को अस्पताल से घर भेज दिया गया। ड्रोन से जयपुर के रामगंज बाजार इलाके में निगरानी की जा रही है।