सुबह सुबह छंक आन

जासं, हजारीबाग : सदर प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों के एएनएम व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा 2442 परिवारों के 11, 770 लोगों का डोर टू डोर स्वास्थ्य का सर्वे किया गया है। इस डोर टू डोर सर्वे में सघन अभियान चलाकर होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों में कोरोना तथा सामान्य स्वास्थ्य संबंधित लक्षणों की जानकारी एकत्र की गई। सर्वेक्षण कार्य में स्वास्थ्य केंद्र अथवा उपकेंद्र क्षेत्र मोरंगी में 170 परिवारों के 995 लोगों, बमनभई क्षेत्र में 252 परिवारों के 817, सिदूर क्षेत्र में 317ं के 1418, मंडई में 303 परिवारों के 1152, जगदीशपुर में 65 परिवारों के 285, छिदवार में 113 परिवारों के 594, पौटा के 108 परिवारों के 526, डुमार के 48 परिवारों के 302, चुटियारो के 99 परिवारों के 535, सिलवार के 402 परिवारों के 2440, मेरु के 117 परिवारों के 722, महेशपुर दारू के 157 परिवारों के 918 व पीएचसी केंद्र दारू क्षेत्र के 136 परिवारों के 281 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। हालांकि इस सर्वे में किसी भी व्यक्ति अथवा परिवारों में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत या लक्षण नहीं पाई गई।