सर से तेरे बहत गंग नम तेर जब लेत
जागरण संवाददाता, रामपुर बेलौली (मऊ) : फतहपुर मंडाव ब्लाक के बहादुरपुर गांव में लाखों रुपये की लागत से बना प्रसव केंद्र शो-पीस बनकर रह गया है। निर्माण के बाद से केंद्र पर किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी ने सेवा नहीं दी। इससे सबको स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का सरकार का दावा खोखला साबित हुआ है।