शुगर में सुबह क्य खन चहए

अंबेडकरनगर : थाना क्षेत्र भीटी के गांव खोजातपुर के पास नशे में धुत चार युवकों ने मोटर साइकिल से रिश्तेदारी में जा रहे युवक व उसके भतीजे को गाली देते हुए पिटाई कर दी। विरोध पर उसकी मोबाइल तोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के गांव अरसावा निवासी ईश्वरचंद की बहन भीटी थाने के गांव घरवासपुर चौबे में रहती है। वादी अपने भतीजे के साथ बहन के यहां जा रहा था। खोजातपुर गांव के पास पहुंचते ही महरुआ थाना क्षेत्र के खरगपुर गोड़ियन का पूरा निवासी राहुल व अमित तथा इसी थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी शुभम व अंकित ने उसे जबरिया रोक लिया। विरोध पर आरोपितों ने उसे तथा उसके भतीजे को गाली देते हुए मारने पीटने लगे। विरोध पर उसकी मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया। निरीक्षक नारदमुनि सिंह ने बताया जांच तथा आरोपितों की तलाश की जा रही है।