शहजहंपुर रेलवे टइम टेबल
भीटी थाना क्षेत्र के गांव रुदऊपुर निवासी हरिवंश सिंह की पुत्री शादिका सिंह की शादी दो वर्ष पहले सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के गांव मुड़हा निवासी दिलीप सिंह के पुत्र रोहित के साथ हुई थी। उसके एक दस माह का पुत्र है। पीड़िता के मुताबिक उनके कोई भाई नहीं है। ससुरालीजनों की निगाह उनके पिता की संपत्ति पर है। वे लोग बराबर उससे पैसे की मांग करते हैं। मायके की भूमि बैनामा करने के लिए दबाव बनाते हैं। विवाहिता के असमर्थता जताने पर आरोपित उसकी पिटाई करते हैं। 10 दिन पहले उसकी पिटाई कर ससुरालीजन उसे वाहन में बैठाकर घर से 10 किलोमीटर दूर महरुआ बाजार में छोड़कर चले गए। वह अपने पिता आदि के साथ दो दिन बाद ससुराल गई। आरोपितों ने पहले भूमि का बैनामा करने संबंधी शर्त रखते हुए घर में नहीं घुसने दिया। इससे आहत वह रोते हुए मायके लौट आई। 10 दिन की अवधि में पंचायत के माध्यम से सुलह समझौते का प्रयास किया गया। बात नहीं बनने की दशा में विवाहिता ने थाने पहुंचकर पति, सास, ससुर तथा देवर के खिलाफ तहरीर दी। निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है, ससुरालीजनों को थाने बुलाया गया है।