शैक्षणक भ्रमण हेतु सहमत पत्र

नवादा। नवादा जिले में गत वर्षों की तुलना में भले ही बिजली की आपूर्ति पहले से बेहतर हुई हो लेकिन रेवेन्यु की हालत खस्ताहाल ही दिखाई पड़ती है। बिजली खरीद के बदले रेवेन्यु कलेक्शन का जो लक्ष्य दिया जाता है उसके बदले में रेवेन्यु कलेक्शन के विभागीय आंकड़े ¨चताजनक हैं। जानकारी के मुताबिक नवादा जिले में फिलवक्त 2 लाख 72 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। लेकिन नियमित रूप से बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या महज 36 हजार है। नवादा शहर की बात करें तो यहां करीब 22 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। लेकिन इनमें से करीब 9 हजार ही ऐसे उपभोक्ता हैं जो बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करते हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता राज आर्यन ने बताया कि नवादा जिले में हरेक माह तकरीबन 25 करोड़ रूपये की बिजली खरीद होती है। उसके बदले में हरेक माह 5 करोड़ तक ही रेवेन्यु का कलेक्शन हो पाता है। जो कि ¨चता का विषय है। कई रेवेन्यु शौकत अली ने बताया कि बिजली की खरीद के बदले में जिले में हरेक माह तकरीबन 17 करोड़ रेवेन्यु कलेक्शन का लक्ष्य दिया जाता है । लेकिन हरेक महीने 5 करोड़ तक का ही रेवेन्यु कलेक्शन हो पाता है। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली इस्तेमाल करने के साथ ही नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करने की भी आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली मुफ्त में नहीं मिलती। इसके लिए कंपनियों को भुगतान करना पड़ता है। एई रेवेन्यु ने बताया कि बहुत जल्द ही जिले में रेवेन्यु ¨लक सप्लाई स्कीम आने जा रहा है। इसके तहत जिस एरिया में जितना रेवेन्यु कलेक्शन होगा उतनी ही बिजली उस एरिया को मिलेगी।