sebi recruitment 2020
बरही (हजारीबाग) : बरही अनुमंडलीय अस्पताल अंतर्गत बरही एवं पदमा प्रखंड में हाथी पांव ( फाइलेरिया) के कदम को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग रोगियों के बीच फाइलेरिया किट देते हुए उन्हें जागरूकता कर रही है। बरही एवं पदमा प्रखंड में 86 लोगों के बीच फाइलेरिया किट का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को सरैया उप स्वास्थ्य केंद्र में 3, गरबा उप स्वास्थ्य केंद्र में 5, सूरजपुरा परतन उप स्वास्थ्य केंद्र में 3 लोगों के बीच फाइलेरिया किट का वितरण किया गया। वितरण बरही अनुमंडलीय अस्पताल के आयुष डॉ मेराजुल इस्लाम, डॉ अमन प्रसाद, मलेरिया सुपरवाइजर मो. इरसाद आलम, एएनएम आशा कुमारी, सहिया साथी रेणु देवी आदि मिलकर किया।