रन क सेक्स वडय बएफ

घोसी : तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित संबंद्ध प्राथमिक अस्पतालों पर गुरुवार को 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के कुल 585 लोगों को वैक्सीन लगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में 118 को कोविड इंजेक्शन लगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिपाह पर 70, मझवारा में 47 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्यानपुर में 20 को कोविड वैक्सीन लगी। दोहरीघाट : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में 60, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला कसैला में 30, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोंठा पर 20 को कोविड-19 वैक्सीन लगी। बोझी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडरांव में 90, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मादी सिपाह पर 50, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय पर 40, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला पर 40 को टीका लगा। रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में गुरुवार को प्रथम व दूसरे डोज के कुल 350 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें सीएचसी फतहपुर मंडाव 120, पीएचसी मधुबन 110, पीएचसी नेमडांड़ 60 एवं पीएचसी दुबारी पर 60 लोगों को टीका लगाया गया। पुराघाट : कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को 264 लोगों का टीकाकरण किया गया। कोपागंज सीएचसी पर 70, पीएचसी कुर्थीजा़फरपुर में 17, पीएचसी कसारा में 40, पीएचसी अदरी में 27, पीएचसी चोरपाकल में 24, एचडब्लूसी डंगौली में 10 तथा एचडब्लूसी फतेहपुरताल नरजा में 100 लोगों का टीकाकरण किया गया। नौसेमरघाट : परदहा सीएचसी एवं तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। परदहा सीएचसी पर 29 महिला व 48 पुरुष, पीएचसी रैनी पर 10 महिला, 07 पुरुष, पीएचसी बगली पिजड़ा पर 28 महिला और 27 पुरुष का टीकाकरण किया गया।